×

इंदौर विकास प्राधिकरण में क्लर्क के यहां छापा, करोड़ों की काली कमाई का खुलासा

Location: Bhopal                                                 👤Posted By: DD                                                                         Views: 17808

Bhopal: 9 दिसम्बर 2016, नोटबंदी के एक महीने बाद भी मध्य प्रदेश में काली कमाई करने के कुबेरों के सामने आने का सिलसिला जारी है. अब इंदौर में आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर पुलिस के विशेष संगठन लोकायुक्त ने एक क्लर्क के यहां छापामार कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में करोड़ों रुपए की काली कमाई का खुलासा हुआ है.



इंदौर लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, इंदौर विकास प्राधिकरण में क्लर्क राजेन्द्र बिरथरे (सहायक ग्रेड-2 प्रशासन शाखा) के ठिकानों पर शुक्रवार सुबह छापे की कार्रवाई शुरू की गई है. उस वक्त बिरथरे परिवार गहरी नींद में सो रहा था. छापेमारी की इस कार्रवाई से परिवार में हडकंप मच गया.



बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में ही क्लर्क राजेन्द्र बिरथरे के पास आय से कई गुना अधिक संपत्ति होने के सबूत मिले हैं.



कहां ली जा रही है तलाशी:

-आयडीए के क्लर्क राजेन्द्र बिरथरे के होण्डा सिटी शोरूम के पीछे स्थित निवास भवन क्रमांक 453 संतनगर, स्कीम नं. 114 ए इंदौर पर आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले मे तलाशी ली जा रही है.



अब तक की तलाशी में मिली सम्पत्ति:

1- स्वयं के नाम स्कीम नं. 114 संतनगर इंदौर में 1460 वर्गफीट का प्लॉट

2- स्वयं व पत्नी मंगलादेवी के नाम स्कीम नं. 114 संतनगर इंदौर तीन मंजिला भवन

3- पुत्र रविन्द्र के नाम ग्राम झारा तहसील महेश्वर जिला खरगौन में करीब ढाई एकड़ भूमि

4- पुत्र रविन्द्र के नाम ग्राम झारा सेजगांव तह महेश्वर जिला खरगोन में करीब 6 एकड़ भूमि

5- पत्नी मंगलादेवी के नाम ग्राम झारा महेश्वर में 1 एकड़ जमीन

6- स्वयं के नाम से ग्राम तलावली चांदा इंदौर में एक मकान

7- पुत्र रविन्द्र बिरथरे के नाम ग्राम तलावली चांदा में डेढ हेक्टेयर शिवगोमती हाईराईज्ड आवासीय मल्टी एवं सर्वजल प्लांट

7- पुत्र सुमित के नाम से ग्राम तलावली चांदा मेनरोड पर द्वारका पान नाम से दुकान

8- पांच फोर व्हीलर कारें व 4 टूव्हीलर वाहन

9- लाखों की ज्वेलरी

बताया जा रहा है कि राजेन्द्र बिरथरे के पिता शिवप्रसाद इंदौर के ग्राम तलावली चांदा में रहकर खेती करते थे एवं दूध बेचने का धन्धा करते थे, जिनका वर्ष 1974 में निधन हुआ था.



वर्ष 1982 में शासकीय सेवा में आए राजेन्द्र बिरथरे की 34 वर्ष की नौकरी हो चुकी है. वह अगले महीने (जनवरी 2017) में रिटायर होने वाले है.



राजेन्द्र बिरथरे के परिवार में पत्नी मंगलाबाई (हाऊस वाईफ) और तीन लड़के रविन्द्र, विकास व सुमित हैं.

Related News

Latest News

Global News