×

वित्त मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज

Location: Indore                                                 👤Posted By: Digital Desk                                                                         Views: 17316

Indore: 22 अक्तूबर 2016, मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शनिवार को दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज हुआ. समारोह में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद और योग गुरु बाबा रामदेव सहित देश और विदेश के कई बड़े उद्योगपति मौजूद हैं.



तय कार्यक्रम के अनुसार, इस दो दिनी समिट में देश ओर विदेश के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. इस समिट में टेक्सटाइल, टूरिज्म, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, एग्री बिजनेस एंड फूड प्रोसेसिंग, फार्मास्युटिकल, मेक इन इंडिया, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, मध्यप्रदेश में निर्यात की संभावनाएं और अर्बन डेवलपमेंट जैसे विषयों पर चर्चा होगी.



मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केन्द्रीय इस्पात मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, वित्त मंत्री जयंत मलैया के अलावा एमपी सरकार के अधिकांश मंत्री भी इस समिट में मौजूद हैं.



समापन सत्र में केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.



मध्यप्रदेश में होने वाला यह पांचवां और इंदौर में होने वाला चौथा वैश्विक निवेशक सम्मेलन है. इसके अलावा एक सम्मेलन खजुराहो में हुआ था.

Related News

Latest News

Global News