×

सिरफिरे आशिक की घिनौनी करतूत! युवती के फोटो को अश्लील बनाए फिर कर दिया ये काम

Live updates, Breaking News
Location: Bhopal                                                 👤Posted By: Admin                                                                         Views: 176915

Bhopal: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सिरफिरे आशिक की घिनौनी करतूत सामने आई है.उसने एक लड़की की फोटो को अश्लील बनाकर उसके घर के बाहर चिपका दिए. जानें फिर क्या हुआ?

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्रेम के चलते युवती को बदनाम और परेशान करने के लिए बहुत ही सनसनीखेज तरीका अपनाया. उसने पहले सोशल मीडिया पर मॉर्फिंग के फ़ोटो शेयर किए और फिर उससे भी आगे जाकर फोटो से पोस्टर बनवाकर युवती के घर के बाहर और आसपास दीवारों पर चिपका दिए. इसके बाद युवती ने थाने पहुंचकर FIR दर्ज करवाई.

ये है मामला
ग्वालियर उपनगर की रहने वाली एक युवती उस समय हक्की-बक्की रह गई जब सुबह उसके घर के बाहर मार्फिंग किए हुए अश्लील फोटो अलग-अलग लड़कों के साथ दीवारों पर चस्पा मिले. लड़की यह देखकर घबरा गई .उसने अपनी मां को इन पोस्टरों के बारे में बताया. इसके बाद कुछ पोस्टर मां बेटी ने दीवारों से हटा दिए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

दरअसल 23 साल की इस युवती की पहचान सागर ताल क्षेत्र में रहने वाले रवि शर्मा नामक युवक से थी. रवि शर्मा ने युवती से दोस्ती गांठ कर उसके कुछ फोटो हासिल कर लिए थे. वह इकतरफा प्रेम करने लगा और शादी के लिए दवाब डालने लगा.
जब युवती ने मना कर दिया तो शातिर रवि शर्मा ने इन फोटो को मार्फिंग के जरिए न सिर्फ अश्लील बनाया बल्कि युवती को अलग-अलग युवकों के साथ दिखाया.युवती के घर के आसपास और दरवाजे पर यह फोटो चस्पा कर दिए . पोस्टरों को लेकर युवती अपनी मां के साथ ग्वालियर थाने पहुंची और रवि शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

Related News

Global News