
Location:
Bhopal
👤Posted By: Admin
Views: 131023
Bhopal: भाजपा के राष्ट्रीय महासिव और इंदौर-1 से विधायक कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को भोपाल पहुंचे थे। उन्होंने निजी अस्पताल में भर्ती भाजपा कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह ठाकुर से मुलाकात की और उसका हालचाल जाना। आरोप है कि देवेंद्र ठाकुर पर कांग्रेस विधायक समर्थिक कुछ बदमाशों ने तलवार से हमला किया था। जिसमें उनको हाथ में गंभीर चोट आई है। इस दौरान मीडिया से बातचीत में कैलाश विजयवर्गीय ने लाडली बहना योजना से जीत मिलने के सवाल पर मीडिया से एक बार फिर कहा कि तीनों राज्यों में मोदी मैजिक चला है। सभी योजनाओं के प्रभाव से जीत मिली है। लाड़ली बहना समेत अन्य योजनाओं के गुलदस्ते से विधानसभा चुनाव में जीत मिली है। उन्होंने कहा कि मोदी जी का नेतृत्व सबसे भारी है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना राजस्थान और छत्तीसगढ़ में थी क्या?