
Location:
Bhopal
👤Posted By: Admin
Views: 128108
Bhopal:
मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई डीपीसी की बैठक में साल 1991 बैच के पांच अधिकारियों को डीजी बनने पर सहमति बनी. बताया जाता है कि साल 2006 के अधिकारियों को एडीजी बनाया जाएगा. इस दौरान साल 2009 और 2010 बैच के अफसर को डीआईजी बनने पर मुहर लगाई गई. इनके अलावा वरुण कपूर, उपेंद्र जैन, प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, आलोक रंजन, योगेश मुद्गल स्पेशल डीजी बनाए जाने पर भी सहमति हुई. वहीं, आईजी राकेश गुप्ता और दीपिका सूरी को एडीजी बनाए जाएंगे.