
Place:
Bhopal
👤Posted By: Admin
Views: 190756
Bhopal: 6 फरवरी 2025, मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से 24 मार्च तक बुलाया गया है। बीच में कई छुट्टियां होने के कारण इस सत्र में मात्र 9 दिन ही बैठकें होंगी। सत्र की अवधि कम होने को लेकर कांग्रेस विधायकों ने आपत्ति जताई है। विधान सभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि लोकतंत्र नहीं चाहते तो एमपी को केंद्र शासित बनाने का प्रस्ताव भेज दें। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष के साथ उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, विधायक आरिफ मसूद और सुरेश राजे ने राज्यपाल को कांग्रेस विधायकों की ओर से ज्ञापन सौंपा।