×

भोपाल में 150 मेधावी उम्मीदवारों के लिए नि:शुल्क यूपीएससी कोचिंग शुरू

Place: Bhopal                                                 👤Posted By: Admin                                                         Views: 183385

Bhopal:
कोचिंग क्लास का उद्घाटन अतिरिक्त मुख्य सचिव केसी गुप्ता ने किया। ये कक्षाएं शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, गिन्नोरी में चल रही हैं। भोपाल जिला प्रशासन ने एक गैर सरकारी संगठन की सहायता से नि:शुल्क यूपीएससी/एमपीपीएससी कोचिंग शिविर शुरू किया है। यह शिविर राजधानी भोपाल में आयोजित किया गया है और गुरुवार से शुरू होने वाले इस शिविर में 150 यूपीएससी उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया जाएगा। कोचिंग क्लास का उद्घाटन अतिरिक्त मुख्य सचिव केसी गुप्ता ने किया। ये कक्षाएं शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, गिन्नोरी में चल रही हैं। इन कक्षाओं के लिए 900 से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से केवल 150 छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर हुआ।

Share

Related News

Global News