
Bhopal:
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. बीजेपी अपने उम्मीदवारों की अपनी तीन सूची जारी कर फ्रंटफुट पर खेल रही है वहीं कांग्रेस की अभी पहली सूची भी नहीं आई है. अब खबर है कि कांग्रेस मध्यप्रदेश के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची 5 अक्टूबर को जारी कर सकती है.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. बीजेपी अपने उम्मीदवारों की अपनी तीन सूची जारी कर फ्रंटफुट पर खेल रही है वहीं कांग्रेस की अभी पहली सूची (first list of congress) भी नहीं आई है. अब खबर है कि कांग्रेस मध्यप्रदेश के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची 5 अक्टूबर को जारी कर सकती है. इसमें 100 उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे. इस सूची में 70 से ज्यादा मौजूदा विधायकों के नाम शामिल होने की संभावना है. जाहिर है यदि सबकुछ ऐसा ही रहा तो उम्मीदवारों की संख्या के मामले में कांग्रेस बीजेपी से बाजी मार लेगी. BJP ने अब तक 79 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.
कांग्रेस के अंदरुनी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश भर में चल रही जन आक्रोश (Jan Aakrosh Rally ) यात्राओं के समापन के बाद ही कांग्रेस अपनी सूची जारी करेगी.