
Bhopal: विदिशा अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज में आत्महत्या का मामला सामने आया है, एमबीबीएस द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है.
विदिशा:
विदिशा अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज में आत्महत्या का मामला सामने आया है, एमबीबीएस द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है. मध्य प्रदेश के विदिशा शहर में एमबीबीएस की 20 वर्षीय एक छात्रा ने छात्रावास के अपने कमरे में कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
विदिशा अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है..ऐसा पहली बार नहीं है जब मेडिकल कॉलेज में किसी छात्र ने आत्महत्या की हो, बल्कि विदिशा मेडिकल कॉलेज में लगातार आत्महत्या के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. पहले भी एक छात्रा ने मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान दे दी थी.