×

बोनट पर हवलदार, फिर भी 4 किलोमीटर तक भगाई कार!

Location: Bhopal                                                 👤Posted By: Admin                                                                         Views: 2626

Bhopal:
Indore: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर जब पुलिस ने एक गाड़ी को रोका, तो चालक ने और स्पीड से कार आगे बढ़ा दी. उसे रोकने के लिए ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल ने बोनट पकड़ लिया, लेकिन ड्राइवर नहीं रुका.
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कार ड्राइवर ने गुंडागर्दी दिखाते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से हवलदार गाड़ी के बोनट पर जा गिरा. इसके बाद भी कार चालक रुका नहीं, बल्कि स्पीड में आगे बढ़ता चला गया. जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल काफी देर तक बोनट पर लटका रहा और आरोपी ड्राइवर उसे चार किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया.
कई किलोमीटर दूर जाकर पुलिसकर्मी बोनट से नीचे गिर गया. अन्य पुलिसकर्मियों ने अपनी बाइक से गाड़ी का पीछा किया और किसी तरह कार रुकवा कर आरोपी को पकड़ा. वहीं, गाड़ी की जांच में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई. आरोपी चालक के पास से पिस्तौल भी बरामद हुई है.

Share

Related News

Latest News

Latest Tweets

mpinfo RSS feeds