Location:
Bhopal
👤Posted By: Admin
Views: 25100
Bhopal: 06 फरवरी 2023। भोपाल, मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी राजधानी में ज्यादा बिजली बिल बकाया वाले क्षेत्रों से ट्रांसफार्मर लिफ्ट करने की कार्रवाई कर रही है। सोमवार को जहांगीराबाद के चमारपुर इलाके से ट्रांसफार्मर को लिफ्ट किया गया। बिजली कंपनी के अधिकारियों का तर्क है कि इस ट्रांसफार्मर एरिया में करीब 70% बिजली का बिल बकाया है। केवल 30 फीसदी लोग ही समय पर बिजली बिल भर रहे हैं। इसके अलावा सीधे तार डालकर बिजली चोरी भी की जा रही है। इस कारण ट्रांसफार्मर निकालने की कार्रवाई की है। लोग यदि बिजली बिल भर देंगे तो ट्रांसफार्मर वापस लगा दिया जाएगा। इसके पूर्व रविवार को भानपुर जोन में 2 ट्रांसफार्मरों को लिफ्ट किया गया था। इसके अलावा सुल्तानिया जोन में मजदूर नगर से एक ट्रांसफार्मर को लिफ्ट किया गया था।