Bhopal: 28 दिसम्बर 2020। पन्द्रहवीं विधान सभा के उप चुनाव में मध्यप्रदेश के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित 28 सदस्यों को विधान सभा के सामयिक अध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा द्वारा आज विधान सभा में शपथ दिलायी गयी ।
सर्वप्रथम श्री मेवाराम जाटव निर्वाचन क्षेत्र गोहद ने शपथ ली तथा अंत में श्री सुबेदार सिंह सिकरवार रजौधा द्वारा शपथ ली गई। उक्त सदस्य शपथ लेने वाले श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर,श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया(संजू भैया),श्री बृजेन्द्र सिंह यादव,श्री बिसाहूलाल सिंह, डॉ.प्रभुराम चौधरी, श्री राजवर्धन सिंह प्रेमसिंह दत्तीगांव, श्री हरदीप सिंह डंग, श्री ओ.पी.एस. भदौरिया, श्री तुलसीराम सिलावट,श्री अजब सिंह कुशवाह, श्री राकेश मावई,कुवर रविन्द्र सिंह तोमर'भिडौ़सा', श्री कमलेश जाटव, डॉ. सतीश सिकरवार, श्री सुरेश राजे, श्रीमती रक्षा संतराम सरौनिया, श्री प्रागीलाल जाटव, श्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा, श्री जजपाल सिंह जज्जी, श्री गोविन्द सिंह राजपूत, कुंवर प्रद्युम्न सिंह लोधी, श्री रामचंद्र दांगी, श्री विपिन वानखेड़े, श्री मनोज नारायण सिंह चौधरी, श्री नारायण पटेल, श्रीमती सुमित्रा देवी कास्डेकर द्वारा शपथ ली गई।
मध्यप्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी. सिंह द्वारा प्रारंभ में शपथ कार्यक्रम की रूपरेख प्रस्तुत कर कार्यक्रम का संचालन किया गया।
उप चुनाव में निर्वाचित 28 सदस्यों का शपथ ग्रहण सपन्न हुआ
Location:
Bhopal
👤Posted By: DD
Views: 389
Related News
Latest Posts
Latest Posts
- अवैध रेत उत्खनन के मामलों में रिपोर्ट देने कमेटी का गठन किया
- सरकारी विभागों में टीडीएस जमा न करने वाले अफसरों से वसूला जायेगा अर्थदण्ड
- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बर्ड फ्लू के प्रति सजग रहने के निर्देश दिये
- नर्मदा को छोड़ अन्य नदियों में मिलेगी मशीनों से रेत उत्खनन की मंजूरी
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी "अप्रूवल रेटिंग" में दुनिया में नंबर वन
- आदिवासियों पर दर्ज आपराधिक मामले वापस लेने की प्रक्रिया शुरु
- बदले प्रावधान : अब पार्षद पद का चुनाव लडऩा सस्ता किया
- प्रदेश में अब सहकारी संस्थाओं के चुनाव भी होंगे