30 नवंबर 2024। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी छह दिवसीय यूके और जर्मनी यात्रा को “आशा से कहीं अधिक सार्थक” बताते हुए इसे प्रदेश के औद्योगिक विकास का एक ऐतिहासिक कदम बताया। स्टेट हैंगर पर भव्य स्वागत समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस यात्रा में कुल 78,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनमें से मात्र डेढ़ दिन के जर्मनी प्रवास के दौरान 18,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव शामिल हैं।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी में महत्वपूर्ण कदम
डॉ. यादव ने बताया कि आगामी फरवरी में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से यह यात्रा की गई थी। उन्होंने विश्वास जताया कि इन निवेश प्रस्तावों से प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और मध्यप्रदेश को आर्थिक समृद्धि की नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा।
भव्य स्वागत समारोह
स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री का पारंपरिक गजहार पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. जगदीश देवड़ा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास सारंग, जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह सहित कई वरिष्ठ मंत्री, विधायक और महापौर श्रीमती मालती राय मौजूद थे।
प्रदेश की प्रगति का खाका
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में अपार प्राकृतिक और मानव संसाधन मौजूद हैं। “हमारे योग्य और प्रतिभाशाली युवा प्रदेश को रोजगार के क्षेत्र में अग्रणी बनाएंगे। उन्हें उनकी दक्षता के आधार पर अवसर और समर्थन प्रदान कर, प्रदेश को आर्थिक रूप से संपन्न राज्य बनाएंगे,” डॉ. यादव ने कहा।
इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही, यूके के किंग्स क्रॉस अर्बन रीज़ुनेशन प्रोजेक्ट का दौरा किया गया।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 30, 2024
इस दौरे का मुख्य उद्देश्य शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं को समझना और मध्यप्रदेश में ऐसी ही परियोजनाओं को लागू करने के लिए आवश्यक जानकारियाँ… pic.twitter.com/Ex3LqQd57T
अंतरराष्ट्रीय शोध सहयोग से नई दिशाएं
डॉ. यादव ने जर्मनी के शोधकर्ताओं के साथ हुए एक महत्वपूर्ण एमओयू पर भी प्रकाश डाला, जो सतपुड़ा क्षेत्र में पाए गए ट्राइसिक युग के जीवाश्मों पर संयुक्त शोध को बढ़ावा देगा। यह शोध मध्यप्रदेश के समृद्ध जैव-विविधता और ऐतिहासिक धरोहर को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक होगा।
निवेश के लिए विशेष
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 30, 2024
अपना मध्यप्रदेश
सफल रहा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का यूके और जर्मनी दौरा
➡️कुल ₹78 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव हुए प्राप्त@DrMohanYadav51 @Industryminist1#CMMadhyaPradesh #GISMP2025 #InvestMP #InvestMPinUK #InvestMPinGermany pic.twitter.com/fLO88Ab5Yy
कृषि और दुग्ध उत्पादन में क्रांति का वादा
कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने दुग्ध उत्पादन में सुधार और पशुपालन को प्रोत्साहित करने की योजना पर चर्चा की। “हम दूध उत्पादन को 9% से बढ़ाकर 20% तक ले जाना चाहते हैं। गौपालकों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए पांच बछिया देने की योजना शुरू की गई है। इससे उनकी आय में बढ़ोतरी होगी,” उन्होंने कहा।
डॉ. यादव की इस यात्रा ने अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का ध्यान आकर्षित करते हुए प्रदेश को वैश्विक निवेश मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। यह मध्यप्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक नई शुरुआत का संकेत है।