
7 जून 2025। शिलांग में रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुई इंदौर निवासी सोनम रघुवंशी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस गंभीर प्रकरण में हस्तक्षेप करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से CBI जांच की मांग की है।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा, “संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश सरकार सोनम के परिवार के साथ खड़ी है। मैंने इस मामले को लेकर मेघालय के मुख्यमंत्री से भी चर्चा की है। साथ ही, हमारे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार मेघालय प्रशासन से संपर्क में हैं। सोनम की सुरक्षित वापसी के लिए हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।”
मुख्यमंत्री यादव ने स्पष्ट कहा कि इस संवेदनशील मामले में गहराई और पारदर्शिता से जांच सुनिश्चित करने के लिए CBI जांच जरूरी है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से इस संबंध में जल्द कार्रवाई का आग्रह किया है।
इससे पहले, रघुवंशी समाज और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मुद्दे को राष्ट्रीय मंच पर उठाया था और CBI जांच की मांग की थी। अब खुद मुख्यमंत्री द्वारा कदम उठाए जाने से सोनम रघुवंशी के परिजनों की न्याय और बेटी की सुरक्षित वापसी की उम्मीद को और बल मिला है।
यह मामला अब केवल एक परिवार की पीड़ा नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की चिंता बन चुका है – और सरकार ने दिखा दिया है कि वो हर बेटी के साथ खड़ी है।
संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश श्रीमती सोनम रघुवंशी के परिवार के साथ खड़ा है। मैंने इस संबंध में मेघालय के मुख्यमंत्री से चर्चा की है। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेघालय के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हैं। इस प्रकरण में सीबीआई जाँच आदेशित करने हेतु मैंने माननीय…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 7, 2025