Bhopal: राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन, 2020
18 मार्च, 2020। मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिये रिक्त होने वाले तीन स्थानों की पूर्ति के सिलसिले में प्रचलित निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आज नाम वापसी के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती रंजना बघेल ने अपना नामांकन रिटर्रिंग ऑफिसर श्री ए.पी. सिंह के समक्ष उपस्थित होकर वापस ले लिया। अब राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन, 2020 के अंतर्गत रिक्त होने वाली तीन सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस के दो-दो उम्मीदवार हैं। जिसके लिए मतदान 26 मार्च, 2020 को पूर्वाह्न 9:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक होगा।
ज्ञातव्य है कि मध्यप्रदेश राज्यसभा के द्विवार्षिक निर्वाचन, 2020 में रिक्त हो रहे तीन स्थानों के लिए नामजदगी के आखिरी दिन तक 6 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन-पत्र प्रस्तुत किये गए थे। नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा के दौरान एक निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन-पत्र रद्द किया गया। नाम वापसी के अंतिम दिन 18 मार्च, 2020 के उपरांत अब भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं सुमेर सिंह सोलंकी तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह एवं श्री फूलसिंह बरैया राज्यसभा निर्वाचन, 2020 के उम्मीदवार हैं ।
मध्यप्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 26 मार्च को होगा मतदान
Location:
Bhopal
👤Posted By: DD
Views: 1090
Related News
Latest News
- मध्यप्रदेश की प्राथमिकताओं के दृष्टिगत तैयार होगा बजट - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
- 3 दिन पहले ही कर दी थी तुर्की के भूकंप की भविष्यवाणी
- बैंक अर्थ-व्यवस्था की जीवन रेखा - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
- मप्र सरकार ने रक्त चंदन एवं जंगली कछुआ तस्करी के केस सीबीआई को सौंपे
- यात्री विमान चलाने वाली कंपनियों ने मलेशिया के लिये फ्लाईट चलाने में रुचि नहीं दिखाई
- गाँधी जी का अपमान करने पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज हो - डॉ. यादव
- भोज वेटलैंड विंटर बर्ड कॉउंट का समापन : 210 प्रतिभागियों ने 155 प्रजातियाँ के लगभग 30000 पक्षियों की जनसँख्या को चिन्हित किया
- भोपाल जिले मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
Latest Tweets
Latest Posts