
Location:
Bhopal
👤Posted By: PDD
Views: 17965
Bhopal: मध्यप्रदेश की चतुर्दश विधान सभा का बारह दिवसीय पावस सत्र सोमवार, 17 जुलाई सेआंरभ होकर शुक्रवार, 28 जुलाई, 2017 तक चलेगा। राज्यपाल द्वारा तदाशय की अधिसूचना आज यहां जारी की गई।
विधान सभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह के अनुसार बारह दिवसीय सत्र में सदन की 10 बैठक होंगी जिसमें शासकीय विधि विषयक कार्य संपादित किए जाएंगे।
इस सत्र हेतु विधान सभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 28 जून तक तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 6 जुलाई, 2017 तक प्राप्त की जायेंगी। जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण तथा नियम 267-क के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधान सभा सचिवालय में दिनांक 11 जुलाई, 2017 से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि चतुर्दश विधान सभा का यह चतुर्दश सत्र होगा।