
भोपाल: 30 सितम्बर, 2016, मध्यप्रदेश से राज्यसभा के रिक्त एक स्थान की पूर्ति हेतु उप-निर्वाचन के लिए नामजदगी के आज पांचवें दिन भारतीय जनता पार्टी की ओर से घोषित उम्मीदवार एल. गणेशन ने विधान सभा भवन में अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर श्री ए. पी. सिंह के समक्ष दाखिल किया.
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश राज्य की विधान सभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा राज्यसभा में निर्वाचित डॉ. नजमा हेप्तुल्ला का स्थान, जिसकी पदावधि 2 अप्रैल, 2018 तक थी, के समाप्त होने से पूर्व उनके त्यागपत्र देने के फलस्वरूप 20 अगस्त, 2016 को रिक्त हो गया है. उक्त रिक्त स्थान को भरने के प्रयोजन से राज्य सभा उप-निर्वाचन कराया जा रहा है.
राज्यसभा की उक्त एक सीट के उप-निर्वाचन के लिए 26 सितम्बर, 2016 को अधिसूचना जारी हुई है. अधिसूचना के अनुसार 26 सितम्बर से 3 अक्टूबर, 2016 की अवधि, (लोक अवकाश के दिवस को छोड़कर) नामांकन-पत्र दाखिल किए जाने हेतु नियत है.
नामांकन-प्रपत्रों की जॉच दिनांक 4 अक्टूबर, 2016 को अपराह्न 2:00 बजे से की जाएगी. नाम वापसी के लिए 6 अक्टूबर, 2016 को अपराह्न 3:00 बजे तक का समय निर्धारित है. यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 17 अक्टूबर, 2016 को प्रात: 9:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक होगा और तत्पश्चात् मतगणना सम्पन्न होगी.