
Location:
लॉस एंजिलिस
👤Posted By: Digital Desk
Views: 18811
लॉस एंजिलिस: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी हॉलीवुड डेब्यू का हैलोवीन स्पेशल पोस्टर साझा किया है। प्रियंका ने ट्विटर पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा है कि मैं आपको देख रही हूं बू वॉच, बी बैड, वेवॉच मूवी सबको हैपी हैलोवीन।
34 वर्षीय अदाकारा ने ब्लैक वन शोल्डर, हाई स्लिट गाउन पहन रखा है। बेवॉच में जैक एफ्रॉन, ड्वेन जॉनशन, एलेक्जेंड्रिया डैडारिओ, जॉन बास नजर आएंगे। फिल्म का मुख्य पोस्टर जुलाई में लॉन्च किया गया था और इसमें फिल्म के सभी किरदार को दिखाया गया था। फिल्म अगले साल 19 मई को रिलीज होगी।