Bhopal: 26 जून 2018। सत्र के दूसरे दिन इमरजेंसी को लेकर BJP और कांग्रेस के बीच जमकर हंगामा हुआ. दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही जोरदार हंगामा शुरू हुआ.
मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी. ये प्रदेश की 14वीं विधानसभा का मॉनसून और आख़िरी सत्र था. वैसे भी ये सत्र सिर्फ 5 दिन का था, लेकिन महज़ दो दिन ही कार्यवाही हुई. और समय का हिसाब लगाएं तो इन 2 दिन में सिर्फ 5 घंटे ही सदन की कार्यवाही चली.
दूसरे दिन बीजेपी विधायक नीलम अभय मिश्रा के सदन में धरने के बाद हंगामा बढ़ा और बस उसके बाद कार्यवाही आगे ही नहीं बढ़ सकी. विधानसभा के इस सत्र में कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लेकर आयी थी. सोमवार को उसने प्रस्ताव पेश किया लेकिन अगले ही दिन कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो ही नहीं पायी
विधानसभा के इस आख़िरी सत्र में सदस्यों को फोटो सेशन तक नहीं हुआ. सत्र के आख़िरी दिन फोटो सेशन होता है, लेकिन इस बार सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को फोटो सेशन रखा गया था, हालांकि कांग्रेस के विरोध को देखते हुए इसे टाल दिया गया था. लेकिन अब सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के कारण फोटो सेशन हो ही नहीं पाया.इससे पहले सत्र के दूसरे दिन इमरजेंसी को लेकर
BJP और कांग्रेस के बीच जमकर हंगामा हुआ. दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही जोरदार हंगामा शुरू हुआ. सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओ में तीखी बहस भी हुई. इतना ही नहीं कांग्रेस विधायक आसंदी तक पहुंच गए. वहीं BJP ने इमरजेंसी को देश के इतिहास में सबसे काला दिन बताया. हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही बीच में 10 मिनट के लिए स्थगित भी की गई.
दिन की शुरुआत से पहले कांग्रेस ने कहा था कि विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की मांग करेगा. उनका आरोप है कि अविश्वास प्रस्ताव में कुछ नया नहीं होने की बात कहकर सत्ता पक्ष चर्चा से भागने की कोशिश में लगा है.
विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, धरा रह गया अविश्वास प्रस्ताव
Location:
Bhopal
👤Posted By: DD
Views: 1449
Related News
Latest News
- मध्य प्रदेश को मिला सातवां टाइगर रिजर्व, वीरांगना दुर्गावती अभयारण्य घोषित
- मप्र में तीन हज़ार करोड़ खर्च करके वन्य जीव आदर्श ग्राम बनेंगे.....
- दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ को सरकारी अनुदान के लिये एसबीआई में खाता खोलना अनिवार्य किया गया
- उज्जैन में 500 करोड़ की लागत से बनेगा भक्त निवास
- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की महिला केंद्रित रणनीति