×

पद्मावती की तरह खूबसूरत लग रही थीं मस्तानी - आलिया

Location: Mumbai                                                 👤Posted By: Digital Desk                                                                         Views: 19097

Mumbai: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म के सेट पर पहुंचीं अभिनेत्री आलिया भट्ट ने बताया कि दीपिका पद्मावती की तरह ही खूबसूरत लग रही थीं.



फिल्म 'उड़ता पंजाब' की अभिनेत्री आलिया बुधवार को 'पद्मावती' के सेट पर गईं थीं. उन्होंने बताया कि मैं पद्मावती के सेट पर गई. संजय सर (संजय लीला भंसाली) और दीपिका (पादुकोण) से मुलाकात की. वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.



आलिया ने गुरुवार को अपनी आने वाली फिल्म 'डियर जिंदगी' के बारे में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह बात कही. गौरी शिंदे निर्देशित फिल्म में उनके सह कलाकार शाहरुख खान हैं.



सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ काम करने के बारे में उन्होंने कहा कि मैं इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकती. पहली बार शाहरुख खान और गौरी शिंदे के साथ काम का अनुभव अलग ही रहा. सही मायने में 'डियर जिंदगी' अलग तरह की फिल्म है.

'डियर जिंदगी' 23 नवंबर को रिलीज होगी.

Related News

Latest News

Latest Tweets

mpinfo RSS feeds