Bhopal: राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन, 2018
5 मार्च, 2018। मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए रिक्त होने वाले पांच स्थानों की पूर्ति के लिए द्विवार्षिक चुनाव की अधिसूचना आयोग द्वारा आज जारी कर दी गई। अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गई। आयोग द्वारा इस निर्वाचन के लिए मध्यप्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह को रिटर्निंग ऑफीसर एवं संचालक पुनीत कुमार श्रीवास्तव को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त किया गया है. विधान सभा भवन, भोपाल स्थित समिति कक्ष क्रमांक-02 (एम 02) को निर्वाचन कार्यालय हेतु अधिकृत किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश से रिक्त होने वाली राज्यसभा की पांच सीटों के लिए निर्वाचन होना है। राज्यसभा सदस्य सर्वश्री थावरचंद गेहलोत, सत्यव्रत चतुर्वेदी, एल. गणेशन, प्रकाश जावड़ेकर तथा मेघराज जैन का कार्यकाल 2 अप्रैल, 2018 को समाप्त हो रहा
है।
राज्यसभा की पांच सीटों के निर्वाचन की प्रक्रिया दिनांक 5 मार्च, 2018 से आरंभ होकर दिनांक 23 मार्च, 2018 तक चलेगी। इस अवधि में दिनांक 5 से 12 मार्च 2018 में प्रतिदिन (लोक अवकाश के दिन को छोड़कर) पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक नामांकन- पत्र मध्यप्रदेश विधान सभा भवन स्थित कार्यालय रिटर्निंग ऑफीसर, राज्यसभा निर्वाचन, 2018 समिति कक्ष क्रमांक-2 में प्रस्तुत किए जा सकेंगे । नामांकन पत्रों की जॉच दिनांक 13 मार्च, 2018 को अपराह्न 2:00 बजे से की जाएगी। नाम वापसी के लिए दिनांक 15 मार्च, 2018 को अपराह्न 3:00 बजे तक का समय निर्धारित है। आवश्यक हुआ तो मतदान दिनांक 23 मार्च, 2018 को प्रात: 9:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक होगा और तत्पश्चात् मतगणना सम्पन्न होगी ।
रिक्त होने वाले पांच स्थानों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया आरंभ
Location:
Bhopal
👤Posted By: Admin
Views: 1882
Related News
Latest News
- मध्यप्रदेश की प्राथमिकताओं के दृष्टिगत तैयार होगा बजट - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
- 3 दिन पहले ही कर दी थी तुर्की के भूकंप की भविष्यवाणी
- बैंक अर्थ-व्यवस्था की जीवन रेखा - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
- मप्र सरकार ने रक्त चंदन एवं जंगली कछुआ तस्करी के केस सीबीआई को सौंपे
- यात्री विमान चलाने वाली कंपनियों ने मलेशिया के लिये फ्लाईट चलाने में रुचि नहीं दिखाई
- गाँधी जी का अपमान करने पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज हो - डॉ. यादव
- भोज वेटलैंड विंटर बर्ड कॉउंट का समापन : 210 प्रतिभागियों ने 155 प्रजातियाँ के लगभग 30000 पक्षियों की जनसँख्या को चिन्हित किया
- भोपाल जिले मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
Latest Tweets
Latest Posts