
Location:
1
👤Posted By: Admin
Views: 17434
1: फिल्मकार करण जौहर ने साझा किया कि एस.एस. राजमौली की ऐतिहासिक फिल्म 'बाहुबली' का दूसरा सीक्वल अगले साल अप्रैल में रिलीज होगा।
करण ने ट्विटर के जरिए फिल्म रिलीज की तारीख की घोषणा की। वह पहले हिंदी संस्करण के वितरक थे। करण ने ट्विटर पर लिखा कि 'बाहुबली: द कंक्लूजन' 28 अप्रैल, 2017 को रिलीज होगी।उन्होंने कहा कि एस. एस. राजमौली के साथ दोबारा जुड़कर धर्मा प्रोडक्शंस और ए.ए. फिल्में सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा है।