Bhopal: बीजेपी ने ऐलान किया है कि विजय शाह उसके विधानसभा स्पीकर के लिए प्रत्याशी होंगे
7 जनवरी 2019। मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा के सत्र आज से शुरू हुआ. सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी ने वल्लभ भवन के सामने स्थित पार्क में वंदेमातरम् का गायन किया. इसी बीच बीजेपी ने ऐलान किया है कि विजय शाह उसके विधानसभा स्पीकर के लिए प्रत्याशी होंगे.
विजय शाह ने अपना नामांकन भर दिया है. स्पीकर पद के लिए उन्होंने प्रमुख सचिव के सामने नामांकन भरा है. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा सहित कई बीजेपी के नेता मौजूद थे
दरअसल, बीजेपी ने संकेत दिए थे कि विधानसभा में बीजेपी स्पीकर पद के लिए अपना प्रत्याशी उतारेगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ऐसा विचार कर रही है.राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश में अल्पमत वाली सरकार काबिज है. सभी तरह के पहलुओं पर गंभीरता के साथ विचार हो रहा है.
इसी बीच शाम को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इसमें नेता प्रतिपक्ष का चयन होगा. बीजेपी में नेता प्रतिपक्ष के लिए दिल्ली से नरोत्तम मिश्र का नाम आया है, लेकिन गोपाल भार्गव भी इस दौड़ में शामिल हैं.
सोमवार को पर्यवेक्षक बनकर आ रहे राजनाथ सिंह इस पर फैसला करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना नाम नेता प्रतिपक्ष की दौड़ से बाहर कर लिया था.
विजय शाह होंगे बीजेपी के स्पीकर पद के प्रत्याशी
Location:
Bhopal
👤Posted By: Admin
Views: 1267
Related News
Latest News
- मध्यप्रदेश की प्राथमिकताओं के दृष्टिगत तैयार होगा बजट - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
- 3 दिन पहले ही कर दी थी तुर्की के भूकंप की भविष्यवाणी
- बैंक अर्थ-व्यवस्था की जीवन रेखा - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
- मप्र सरकार ने रक्त चंदन एवं जंगली कछुआ तस्करी के केस सीबीआई को सौंपे
- यात्री विमान चलाने वाली कंपनियों ने मलेशिया के लिये फ्लाईट चलाने में रुचि नहीं दिखाई
- गाँधी जी का अपमान करने पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज हो - डॉ. यादव
- भोज वेटलैंड विंटर बर्ड कॉउंट का समापन : 210 प्रतिभागियों ने 155 प्रजातियाँ के लगभग 30000 पक्षियों की जनसँख्या को चिन्हित किया
- भोपाल जिले मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
Latest Tweets
Latest Posts