×

5,600 विलफुल डिफॉल्‍टर्स पर बकाया है बैंकों का 58,792 करोड़ रुपए, सरकारी बैंकों में सबसे ज्‍यादा डिफॉल्‍ट

Location: 1                                                 👤Posted By: Admin                                                                         Views: 17201

1: ऑल इंडिया बैंक एम्‍प्‍लॉई एसोसिएशन (एआईबीईए) ने 5,610 विलफुल डिफॉल्‍टर्स की लिस्‍ट जारी की है, जिन पर मार्च 2016 तक संयुक्‍तरूप से सरकारी और प्राइवेट बैंकों का कुल 58,792 करोड़ रुपया बकाया है। एसोसिएशन द्वार मंगलवार को देर रात जारी की गई इस लिस्‍ट में राष्‍ट्रीयकृत बैंकों के सबसे ज्‍यादा 3,192 एकाउंट विलफुल डिफॉल्‍टर्स के हैं, जिसमें 28,775 करोड़ रुपए की राशि फंसी हुई है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्‍तीय संस्‍थाओं के टॉप डिफॉल्‍टर्स में विनसम डायमंड्स एंड ज्‍वेलरी लिमिटेड(2,266 करोड़ रुपए), फोरएवर प्रीसियस ज्‍वेलरी एंड डायमंड्स (1,001 करोड़ रुपए), किंगफि‍शर एयरलाइंस लिमिटेड (1,201 करोड़ रुपए), डेक्‍कन क्रोनिकल होल्डिंग्‍स लिमिटेड (884 करोड़ रुपए), इंडियन टेक्‍नोमैक कंपनी लिमिटेड (625 करोड़ रुपए), रैंक इंडस्‍ट्रीज (566 करोड़ रुपए), रजा टेक्‍सटाइल (694.59 करोड़ रुपए), राई एग्रो लिमिटेड (580 करोड़ रुपए), एस कुमार नेशनवाइड लिमिटेड (598 करोड़ रुपए), जेनिथ बिड़ला (इंडिया) लिमिटेड (139 करोड़ रुपए), जूम डेवेलपर्स (1710 करोड़ रुपए) और इलेक्‍ट्रोथर्म इंडिया (385 करोड़ रुपए) शामिल हैं।



Tags

Related News

Latest News

Global News