
स्थानीय रूप में कका कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने चार साल चार माह के अपने कार्यकाल में किसानों, कर्मचारियों के बीच लोकप्रियता हासिल करके ऐतिहासिक कार्य किये हैं जोकि हमेशा स्मरणीय रहेगे।
प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के बाबजूद किसानों की कर्ज माफी तथा तथा बोनस देना प्रदेश में उनका स्मरणीय कार्य रहा। इसी तरह प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दिलाकर कर्मचारियों तथा परिवारों का भविष्य सुरक्षति करके अविस्मरणीय कार्य किया है। जिस हेतु आप कर्मचारियों के बीच आप हमेशा याद किये जायेगें। ज्ञातव्य हो कि केन्द्र सरकार द्वारा पुरानी पेंशन की स्वीकीत न मिलने के बाबजूद भी आपने अपने अधिकारियों से विचार विमर्श करके अपनी की गई घोषणा के अनुरूप प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना बहाल की।
आप भारत के छत्तीसगढ़ प्रदेश के पलले मुख्यमंत्री हैं जिन्होने हमारी गाय जिन्हें गोमाता की उपमा हिन्दुओं द्वारा की जाती है। इनके गोवर से बना प्रीफकेस गत वर्ष वजट सत्र में प्रस्तुत करके सबको प्रसन्न कर दिया था। गाय के गोबर की महत्ता समझते हुए उसे विक्रय कराना शुरू किया ताकि ग्रामीणों के आर्थिक उपार्जन के साथ साथ गाय के गोवर की भहानता बनी रहे। आप का विचार है कि गाय हमारी गौमाता है उनके आर्शीवाद के बिना हमारी उन्नति संभव नहीं है। इसीलिये गाय सबकों पूज्यनीय है।
ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी आपकी नरवा गरवा बाड़ी योजना भी काफी सराहनीय रही। इन तीनों के विकास बिना ग्रामीण क्षेत्र का विकास अधूरा है।
अपने कार्यकाल के दौरान प्रदेश के ब्लाक, तहसील, जिला मुख्यालयों में जनचौपाल कार्यक्रम आयोजित करके ग्रामीणों, जनसामान्य की समस्यों का तवरित निराकरण कराने का अपने पूरा पूरा प्रयास किया।
प्रदेश की आर्थिक स्थिति के अनुरूप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं के वेतन में वृद्धि; शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता तत्कालिक रूप से आपके द्वारा दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के विकास हेतु बजट सत्र में अपन-कार्यरूप तथा प्रदेश का बजट प्रस्तुत किया जा चुका है, जो जन सामान्य तक की जानकारी में है जो कि प्रशंसनीय रहा है। ज्ञातव्य हो 'राज्य में लगातार विकास कार्यों तथा लोकप्रियता के फलस्वरूप गत वर्ष आपको "सी. एम. नम्बर बन" का दर्जा प्राप्त हो चुका है।
छत्तीसगढ़ से आनंद चौब
संपर्क ? 9329885697