17 मई 2023। विगत दिनों प्रतिवाद वरिष्ठ संवाददाता आनंद कुमार चौबे द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा क्षेत्र खुरई का दौरा किया। विधानसभा खुरई क्षेत्र विगत दस वर्षों में कायाकल्प विकसित रूप में देखा गया। क्षेत्रीय विधायक तथा केविनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह ग्रामीण परिवेश से जुड़े रहने, जनसमस्याओं का निकरण कराने, ग्रामीण धार्मिक आस्था केन्द्रों को अनुदान देने, ग्रामीण पहुँच मार्गों में सड़कों का डामरीकरण कराने, सरल स्वभाव, व्यक्तित्व के धनी जुझारू, मिलनसार होने से ग्रामीणजनों में लोकप्रिय हैं। परोक्ष रूप से ग्रामीणजन इनकी भूरि भूरि प्रसंशा करते पाये गये। देखने में पाया गया कि इनके निष्कलंकित जीवन से भाजपा के पदाधिकारी तो प्रभावित थे ही साथ साथ निर्वाचिन के दौर में मातदाता भी प्रभावित रहे। जिसकी परिणिति प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी फिर भी वे सरकार बनाने का श्रेय अपने ऊपर नहीं लेते बल्कि वे आम मतदाताओं और संगठन को इसका श्रेय देते हैं।
अपने विधानसभा क्षेत्र के अतिरिक्त गव्य प्रदेशप्रदेश की राजनीति में कमल खिलाने में आपका विशेष योगदान रहा है। मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में पुराणों की यह युक्ति "कमलोद भव ब्रहा; कमलोद भव हरि; कमलोद भव रुद्धा कमलोद भव विश्वचराचरः" को चरितार्थ कर दिखाया है। सम्भवतः इन्हीं आचरणों से आप मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के करीबी माने जाते हैं।
चूंकि भूपेन्द्रसिह जी खुरई विधानसभा क्षेत्र के विधायक होने के साथ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भी हैं; यहाँ के किसानों, व्यापारियों आम जनता, महिलाओं, गरीब वर्ग, कर्मचारियों की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं; आगे भी इन सबकी उम्मीदें हैं कि हम सबको इसी तरह अच्छा शासन, प्रशासन देते रहेंगे।
- आनंद चौबें
संपर्क : 8085733876
प्रगति का इतिहास रचने वाले भूपेन्द्र सिंह से जनता की उम्मीद
Place:
बोड़ला 👤By: prativad Views: 764
Related News
Latest News
- ⚓ रूस ने भारतीय नौसेना को सौंपा नया स्टील्थ फ्रिगेट 'तमाल', रक्षा साझेदारी को मिली नई मजबूती
- F-35B स्टील्थ फाइटर की केरल में मौजूदगी पर बड़ा खुलासा: क्या है अमेरिका-यूके की असली कहानी?
- मोहन यादव की रणनीतिक जीत: हेमंत खंडेलवाल निर्विरोध अध्यक्ष, गुटबाज़ों को तगड़ा झटका
- चीन में कैश का संकट: मोबाइल पेमेंट ने नोट और सिक्कों को किया विलुप्त – ‘ले मोंडे’ रिपोर्ट
- मोहन-हेमंत की जोड़ी का 'डबल इंजन' तैयार: सत्ता-संगठन में दिखेगा नया तालमेल
- महिला सर्जरी में तकनीकी क्रांति: हर हेल्थ हॉस्पिटल में भारत का पहला स्वदेशी सर्जिकल टेली-रोबोटिक सिस्टम 'SSI मंत्रा' का लोकार्पण
Latest Posts

