
7 मई 2025 — भारतीय सेना द्वारा हाल ही में की गई जबरदस्त सर्जिकल स्ट्राइक "ऑपरेशन सिन्दूर" को लेकर देशभर में गौरव और सम्मान की लहर दौड़ गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की सराहना की है।
उन्होंने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से पोस्ट करते हुए कहा,
“यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी जो कहते हैं, वो करते हैं...”
मुख्यमंत्री ने बताया कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत आतंकियों के 9 ठिकानों को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया, जो देश के दुश्मनों के लिए करारा जवाब है। उन्होंने कहा: “हमारी वीर भारतीय सेना शक्ति संपन्न है, जो देश के दुश्मनों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। सेना ने आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाकर मुंहतोड़ जवाब दिया है। इससे पूरा देश गौरवान्वित और आनंदित है।”
क्या है ऑपरेशन सिन्दूर?
यह एक उच्च-स्तरीय सैन्य अभियान है, जो सीमापार आतंकी ठिकानों को समाप्त करने के उद्देश्य से हाल ही में चलाया गया। यह मिशन भारत की रणनीतिक शक्ति, सटीक योजना और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अटल संकल्प का प्रतीक बन गया है।
जनता में उत्साह और गर्व
इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया और देश के विभिन्न हिस्सों में देशभक्ति की भावना प्रबल हो गई है। लोग #OperationSindoor और #JaiHind जैसे हैशटैग्स के साथ सेना और प्रधानमंत्री के निर्णय की सराहना कर रहे हैं।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी जो कहते हैं, वो करते हैं...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) May 7, 2025
हमारी वीर भारतीय सेना शक्ति संपन्न है, जो देश के दुश्मनों से निपटने में सक्षम है। सेना ने आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाकर मुंहतोड़ जवाब दिया है। इससे पूरा देश गौरवान्वित और आनंद में है : CM… pic.twitter.com/ijSlZ8TojV