
8 मई 2025। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की नींव हिला दी है। जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हालात की समीक्षा के लिए वरिष्ठ सचिवों की उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
👉 पीएम मोदी ने दिए समन्वय बढ़ाने के निर्देश
इस बैठक में प्रधानमंत्री ने मंत्रालयों और एजेंसियों के बीच निरंतर समन्वय, आपातकालीन प्रतिक्रिया और परिचालन क्षमता को मजबूत करने पर जोर दिया। सभी सचिवों को अपने मंत्रालयों के कामकाज की व्यापक समीक्षा कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
👉 विदेश सचिव ने दिखाई PAK की पोल
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस वार्ता में कहा कि भारत ने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है, न कि नागरिकों या सैन्य प्रतिष्ठानों को। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा फैलाए गए झूठे दावों का पर्दाफाश करते हुए तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें आतंकियों के जनाजों में पाकिस्तान की सेना की मौजूदगी दिख रही है।
“अगर पाकिस्तान ने भारतीय बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने की कोशिश की, तो परिणामों की जिम्मेदारी उसकी होगी,” – विक्रम मिसरी, विदेश सचिव
मिसरी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि अब पाकिस्तान की “धोखे और आतंक की नीति” को पहचाना जाए और सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने दोहराया कि पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद का केंद्र बना हुआ है, जिसकी मिसाल ओसामा बिन लादेन को 'शहीद' बताना है।
👉 UNSC में TRF का नाम हटवाने के पीछे PAK की भूमिका
मिसरी ने खुलासा किया कि UNSC में द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) – जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है – का नाम जोड़ा जा रहा था, लेकिन पाकिस्तान के विरोध के चलते इसे हटा दिया गया। यह स्पष्ट करता है कि पाकिस्तान आज भी इन आतंकी संगठनों का संरक्षण कर रहा है।
👉 भारत में कई शहरों पर PAK का ड्रोन-मिसाइल हमला नाकाम
MEA की ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 7-8 मई की रात पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों के जरिए अवंतीपुरा, श्रीनगर, पठानकोट, अमृतसर, चंडीगढ़, लुधियाना सहित 15 से ज्यादा भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुरक्षा प्रणालियों ने सभी हमलों को विफल कर दिया। मलबा विभिन्न स्थानों से बरामद किया गया है, जिससे हमलों की पुष्टि होती है।
👉 एयरस्पेस में उथल-पुथल, कई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स डायवर्ट
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक तनाव के चलते अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस, कोरियन एयर सहित कई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को डायवर्ट या रद्द कर दिया गया है। भारत में एक दर्जन से अधिक हवाईअड्डों को एहतियातन बंद किया गया है।
👉 रक्षा मंत्री बोले – दुनिया ने भारत का शौर्य देखा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में 9 आतंकी ठिकानों को बेहद सटीकता से निशाना बनाकर तबाह किया गया, जिसमें कोई निर्दोष नहीं मारा गया। “हमारी सेनाओं ने शौर्य और पराक्रम की मिसाल पेश की है,” उन्होंने कहा।
👉 पाकिस्तान में खलबली, चीन ने झाड़ा पल्ला
भारत के जवाबी हमले से पाकिस्तान में अफरातफरी का माहौल है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आपात बैठक बुलाई है। वहीं, चीन ने पाकिस्तानी दावों से किनारा करते हुए कहा कि उसे भारत-पाक संघर्ष में चीनी जेट की भागीदारी की कोई जानकारी नहीं है।
👉 पुंछ के गुरुद्वारे पर हमला, लेकिन नहीं टूटी आस्था
PAK की ओर से पुंछ में एक गुरुद्वारे को निशाना बनाया गया, लेकिन इसके बावजूद गुरुवार को वहां अरदास शुरू हुई और श्रद्धालु जुटे। यह भारत की आस्था और एकता का प्रतीक बना।