
16 अगस्त 2025। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में हुई मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब दावे किए जा रहे हैं। चर्चाओं में कहा जा रहा है कि इस मुलाकात में असली पुतिन नहीं, बल्कि उनका बॉडी डबल शामिल हुआ था।
वायरल हो रही तस्वीरों को देखकर कई यूजर्स ने दावा किया है कि पुतिन के चेहरे और हाव-भाव अलग नजर आ रहे हैं, जिससे शक गहरा गया कि यह असली राष्ट्रपति नहीं बल्कि उनका हमशक्ल था।
हालांकि, इन दावों को लेकर रूस की ओर से कड़ा खंडन किया गया है। क्रेमलिन ने इन थ्योरीज़ को “बिल्कुल बेबुनियाद और निराधार” बताते हुए कहा कि पुतिन की जगह किसी डुप्लीकेट को भेजने का सवाल ही नहीं उठता।
सोशल मीडिया पर यह बहस अब भी जारी है और लोग मीम्स तथा मज़ाकिया पोस्ट शेयर कर रहे हैं। लेकिन राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि यह सिर्फ़ एक अफवाह है, जिसका कोई वास्तविक आधार नहीं है।