
और दूसरी तरफ, नवाब साहब सैफ अली खान का सीक्रेट इंस्टा अकाउंट!
उधर, कॉकटेल 2 में कृति सैनन की एंट्री ने सबको कर दिया हैरान!
▪️ राजेश खन्ना – अनीता आडवाणी की छुपी मोहब्बत!
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की लव स्टोरी आज भी रहस्य और रोमांच से भरी है। हाल ही में अनीता आडवाणी ने मेरी सहेली को दिए इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया –
"हमारे घर के मंदिर में ही एक रात शादी हुई थी। राजेश ने मुझे मंगलसूत्र पहनाया, सिंदूर लगाया और कहा – आज से तुम मेरी जिम्मेदारी हो।"
लेकिन हैरानी की बात ये रही कि 2012 में राजेश खन्ना के अंतिम संस्कार से अनीता को दूर रखा गया। उनका कहना है –
"बाउंसर तक तैनात कर दिए गए थे, ताकि मैं अंदर न जा सकूं।"
खुद को राजेश की सरोगेट पत्नी बताने वाली अनीता का दावा है कि उन्होंने उनकी बीमारी के दिनों में पूरा ख्याल रखा। मगर, कानूनी तौर पर राजेश आख़िरी समय तक डिंपल कपाड़िया के पति ही रहे।
▪️ सैफ अली खान – नवाब का सीक्रेट इंस्टा!
सोशल मीडिया से दूरी बनाने वाले सैफ अली खान पर अब शक और गहरा गया है। उनकी बहन सोहा अली खान ने भाई के बर्थडे (16 अगस्त) पर पोस्ट में इशारा किया कि शायद सैफ का गुप्त इंस्टाग्राम अकाउंट है!
सोहा ने अपनी शादी की अनदेखी तस्वीर डालते हुए लिखा –
"हैप्पी बर्थडे भाई… अब मुझे आपको कॉल करना पड़ेगा क्योंकि आप इंस्टा पर नहीं हैं… या फिर हैं?"
बस फिर क्या था – फैंस के बीच खलबली मच गई!
55 साल के सैफ को हाल ही में नेटफ्लिक्स की "द ज्वेल थीफ" में देखा गया और अब वे अक्षय कुमार संग प्रियदर्शन की हैवान में नजर आएंगे (2026 रिलीज़)।
▪️ कॉकटेल 2 – कृति सैनन की नई उड़ान!
10 साल बाद होमी अदजानिया अपनी सुपरहिट फिल्म कॉकटेल का सीक्वल ला रहे हैं। इस बार लीड रोल में होंगी कृति सैनन। उन्होंने इस सफर को बताया –
▪️ "एक लिबरेटिंग एक्सपीरियंस!" ▪️
डायरेक्टर होमी ने भी इंस्टा पर वर्क-इन-प्रोग्रेस पिक शेयर की और पोस्ट को टैग किया – The Sicilian Chapter, यानी शूटिंग होगी इटली में!
खबर ये भी है कि फिल्म में शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना की एंट्री पक्की है। शूटिंग इस महीने के आखिर तक शुरू होने वाली है।