×

अगले माह 12571 पंचों, 68 सरपंचों एवं 11 नगरीय निकायों में पार्षदों के उपचुनाव होंगे

Location: भोपाल                                                 👤Posted By: prativad                                                                         Views: 535

भोपाल: 30 मई 2023। अगले माह 12571 पंचों, 68 सरपंचों, 5 जनपद सदस्यों एवं 2 जिला पंचायत सदस्यों एवं 11 नगरीय निकायों में पार्षदों के उपचुनाव होंगे। इसके लिये राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। संबंधित ग्राम पंचायत/ निर्वाचन क्षेत्र/वार्ड के क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है।

नगरीय निकायों के अंतर्गत नगर परिषद सतवास जिला देवास में वार्ड क्रमांक 5, नगर परिषद जौरा जिला मुरैना के वार्ड क्रमांक 18, नगर परिषद बिलहरा जिला सागर के वार्ड क्रमांक एक, नगर परिषद बांदरी जिला सागर के वार्ड क्रमांक 10, नगर निगम सतना के वार्ड क्रमांक 43, नगर परिषद बुढार जिला शहडोल के वार्ड क्रमांक 13, नगर निगम छिन्दवाड़ा के वार्ड क्रमांक 42, नगर पालिका डोंगरपरासिया जिला छिन्दवाड़ा के वार्ड क्रमांक 6, नगर परिषद रतनगढ़ जिला नीमच के वार्ड क्रमांक 13, नगर परिषद शाहपुर जिला बुरहानपुर के वार्ड क्रमांक 10 एवं नगर पालिका मंदसौर के वार्ड क्रमांक 27 में पार्षद पद पर 13 जून 2023 को उपचुनाव होंगे और 16 जून को मतगणना होगी व परिणाम घोषित होंगे।

इसी प्रकार, प्रदेश के सभी 52 जिलों में पंचों के 12 हजार 571, सरपंचों के 68, जनपद पंचायत सदस्यों के 5 एवं जिला पंचायत सदस्यों के 2 पदों पर उपचुनाव होंगे। इनमें छतरपुर जिले में 107 पंचों एवं एक सरपंच, सतना जिले में 21 पंचों एवं 2 सरपंचों, सिंगरौली जिले में 2 पंचों, जबलपुर जिले में 255 पंचों एवं एक सरपंच तथा छिन्दवाड़ा जिले में 42 पंचों एवं 2 सरपंचों के उपचुनाव होने हैं। ये उपचुनाव 13 जून 2023 को होंगे एवं इसी दिन पंचों के पद पर हुये मतदान की गणना होगी और 19 जून को परिणाम घोषित होंगे जबकि सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के पद पर मतदान की गणना 17 जून को होगी और सरपंच व जनपद सदस्य के चुनाव परिणामों की घोषणा 17 जून को होगी एवं जिला पंचायत सदस्य के चुनाव परिणाम 19 जून को घोषित होंगे।


Madhya Pradesh, प्रतिवाद समाचार, प्रतिवाद, MP News, Madhya Pradesh News, <br />
MP Breaking, Hindi Samachar, prativad.com

Related News

Latest News

Global News