×

कान्हा टाईगर रिजर्व में होगा वन्यप्राणी संरक्षण विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

Location: Bhopal                                                 👤Posted By: prativad                                                                         Views: 632

Bhopal: 20 फरवरी 2023। राज्य का वन विभाग अपने जबलपुर स्थित स्टेट फोरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के माध्यम से मंडला जिले में स्थित कान्हा टाईगर रिजर्व में वन्यप्राणी संरक्षण विषय पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 27 से 29 अप्रैल 2023 तक करने जा रहा है। इसके लिये इन्स्टीट्यूट को डेढ़ करोड़ रुपयों का बजट उपलब्ध कराया गया है। पहले यह सम्मेलन पचमढ़ी और उसके बाद बांधवगढ़ में करने की योजना बनी थी परन्तु मुख्य सचिव की सहमति के बाद अब इसे कान्हा टाईगर रिजर्व में आयोजित किया जा रहा है।
इस सम्मेलन में चार विषयों पर चर्चा की जायेगी जिनमें शामिल है : वन्यप्राणी पापुलेशन मेनेजमेंट, वन्यप्राणी रहवास इकोलॉजी, वन्यप्राणी नीतियां एवं चुनौतियां तथा वन्यप्राणी एवं मानव के बीच द्वन्द तथा इससे बचने के उपाय। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिये विदेशी प्रतिनिधि से 600 यूएस डॉलर तथा उसके सहयोगी से 300 यूएस डालर, सार्क देशों के प्रतिनिधि से 300 यूएस डालर एवं सहयोगी से 150 यूएस डालर, भारतीय प्रतिनिधि के अंतर्गत स्टुडेन्ट से 5 हजार रुपये, प्रोफेशनल से 20 हजार रुपये एवं उसके सहयोगी से 10 हजार रुपये, रिटायर्ड वनाधिकारी से 10 हजार रुपये एवं उसके सहयोगी से 5 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के रुप में लिये जायेंगे। सम्मेलन में भाग लेने हेतु 20 फरवरी 2023 तक आन्लाईन रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन फीस में ठहरने, खाना-पीना एवं कान्फ्रेन्स किट शामिल रहेगा अर्थात यह आयोजकों द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा परन्तु इसमें सम्मेलन स्थल तक आने एवं जाने का यात्रा व्यय शामिल नहीं रहेगा।

- डॉ. नवीन जोशी

Madhya Pradesh, प्रतिवाद समाचार, प्रतिवादए MP News, Madhya Pradesh News, Hindi Samachar, prativad.com

Related News

Latest News

Global News