×

प्रदेश में कोरोना की स्थिति में निरंतर हो रहा है सुधार : मुख्यमंत्री श्री चौहान

Location: Bhopal                                                 👤Posted By: DD                                                                         Views: 489

Bhopal: चुनौतियों को देखते हुए शहर और जिले वार रणनीति बनाने के निर्देश
मुख्यमंत्री की कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा

28 अप्रैल 2020। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना की स्थित में निरंतर सुधार हो रहा है। बड़ी संख्या में मरीज ठीक होकर घर वापस जा रहे हैं। नए प्रकरणों में निरंतर कमी आ रही है। कोरोना संकट को शीघ्र समाप्त करने के लिए अब हर शहरों और जिलों की परिस्थिति को देखते हुए रणनीति बनाई जा रही है। जिलों की मॉनीटरिंग के लिए नियुक्त वरिष्ठ अधिकारी अब जिलों में जाकर वहाँ की स्थितियों का निरंतर अध्ययन कर रहे हैं। श्री चौहान ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना पर नियंत्रण की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।

3942 कोरोना सैम्पल में से 223 पॉजीटिव, प्रकरणों में उल्लेखनीय कमी

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में किए जा रहे कोरोना टैस्ट में पाए जाने वाले पॉजीटिव मरीजों की संख्या में निरंतर कमी आ रही है। इससे पता चलता है कि संक्रमण की रफ्तार निरंतर कम हो रही है। आज 28 अप्रैल की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कुल 3942 कोरोना सैम्पल में से 223 ही पॉजीटिव आए। भोपाल की स्थिति में भी विशेष सुधार हुआ है। यहाँ के 2030 सैम्पल में से 30 पॉजीटिव आए हैं। इसी प्रकार, उज्जैन एवं जबलपुर की स्थिति में भी उल्लेखनीय सुधार है। उज्जैन के 225 सैम्पल में से 04 पॉजीटिव तथा जबलपुर के 222 सैम्पल में 01 पॉजीटिव है। ग्वालियर के 225 टेस्ट में से कोई भी पॉजीटिव नहीं आया है।

भोपाल, इंदौर एवं उज्जैन में रिकार्ड टेस्ट

समीक्षा में बताया गया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए भोपाल, इंदौर एवं उज्जैन जिलों में रिकार्ड टेस्ट कराए गए हैं। प्रति दस लाख व्यक्तियों पर भारत का औसत 517 टेस्ट का है। मध्यप्रदेश के भोपाल में 3316, इंदौर में 2486 तथा उज्जैन में प्रति दस लाख 3870 टेस्ट किए गए हैं, जो एक रिकॉर्ड है। शिवपुरी जिले में 22 दिन से, गुना जिले में 17 दिनों से तथा आगर जिले में 16 दिन से कोई कोरोना पॉजीटिव प्रकरण नहीं आया है। बैतूल एवं रतलाम जिलों से भी गत 13 दिन से कोई प्रकरण पॉजीटिव नहीं आया।

पर्याप्त चिकित्सा सामग्री एवं उत्कृष्ट इलाज सुविधा

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में कोरोना से बचाव एवं इलाज के लिए पर्याप्त चिकित्सा सामग्री एवं उत्कृष्ट उपचार की सुविधा उपलब्ध है। हमारे पास पर्याप्त टेस्टिंग किट्स, पीपीई किट्स, मास्क आदि उपलब्ध हैं। आज से अरबिंदो अस्पताल में तथा कल से आर.डी. गार्डी अस्पताल में टेस्टिंग चालू हो जाएगी। प्रतिदिन लगभग 2000 टेस्ट कर रहे हैं जो पर्याप्त हैं।

गली नुक्कड़ की दुकानें खुलेंगी, बाजार नहीं खुलेंगे

मुख्य सचिव श्री बैंस ने स्पष्ट किया कि संक्रमण मुक्त क्षेत्रों में केवल गली-नुक्कड़ की दुकानें खुलेंगी, बाजार नहीं खुलेंगे, यह सभी कलेक्टर्स सुनिश्चित करलें। अधिक संक्रमित जिलों एवं संक्रमित क्षेत्रों में केवल आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

Related News

Latest News

Global News