×

यंग इंडियन्स और एयरपोर्ट अथारिटी ने मिलकर राजा भोज विमानतल को हांकिंग फ्री जोन बनाने की पहल की

Location: भोपाल                                                 👤Posted By: वेब डेस्क                                                                         Views: 17381

भोपाल: 25 अक्टूबर 2016, सीआईआई यंग इंडियन्स ने ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ चलाये जा रहे अपने अभियान -हॉर्न नॉट ओके प्लीज- के तहत एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर राजा भोज विमानतल को शोरगुल मुक्त बनाने की पहल की है। इसके तहत बुधवार को दोपहर 2.30 बजे से विमानतल पर आने वाली फ्लाइट्स के यात्रियों एवं उन्हें छोड़ने आने वाले वाहन चालकों को अकारण हॉर्न बजाकर ध्वनि प्रदूषण न करने संबंधी समझाइश दी जाएगी। साथ ही उन्हें ध्वनि प्रदूषण के स्वास्थ्य व पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया जाएगा। इस अवसर पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, भोपाल के डायरेक्टर फ्लाइट लेफ्टिनेंट आकाशदीप माथुर, यंग इंडियन्स भोपाल के एचएनओपी वर्टिकल के प्रमुख सौरभ शर्मा, यंग इंडियन्स भोपाल के अध्यक्ष राकेश सुखरामानी, उपाध्यक्ष हितेश आहूजा तथा एचएनओपी अभियान की राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रकृति जैन उपस्थित रहेंगे।



इस संदेश को रोचक बनाने के उद्देश्य से भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंसेस के विद्यार्थियों का एक दल एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के समक्ष लघु नाटिका की भी प्रस्तुति देंगे।



इस संबंध में सीआईआई यंग इंडियन्स, भोपाल के अध्यक्ष राकेश सुखरामानी ने बताया कि शहरवासियों को ध्वनि प्रदूषण के खतरों से अवगत कराने के उद्देश्य से व्यस्त चौराहों, शॉपिंग माल्स, बाजारों, स्कूल-कॉलेज व अन्य सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा।

Related News

Latest News

Global News