
इंदौर में दीर्घकालीन तरीके से श्रेष्ठतम मूल्यों पर फेशन तथा गुणवत्ता के लिए
पहचाने जाने वाले पहले स्वीडिष इंटरनेशनल रिटेलर एचएण्डएम ए हैनेज एण्ड मार्टिज का पहला स्टोर टेंजर आइलैण्ड नेक्स्ट पर आज खुल गया है। नए कलेशन को खरीदने के लिए सुबह से ही 350 से अधिक उत्सुक ग्राहक और फैशन के चहेते लाइन लगाकर खडे हो गए थे।