
अक्षय तृतीया पर शनिवार को मध्य प्रदेश के सागर में हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन चर्चाओं में हैं। यहां प्रदेश के पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने दुल्हनों को शराब के खिलाफ स्लोगन लिखीं मोगरी बांटीं। मंत्री ने ऐलान किया, अवैध ठेकों के अलावा शराब पीकर घर-परिवार तोड़ने वालों को पहले समझाएं और अगर न मानें, तो मोगरी का इस्तेमाल करें।