वन एवं टु स्टाफ की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष हुई
9 मई 2019। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने जबलपुर में स्थित जवाहर लाल नेहरु कृषि विवि के नान टीचिंग क्लास वन एवं टु स्टाफ की सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी है। इस संबंध में गुरुवार को राजभवन द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई।
इसके लिये राज्यपाल ने जेएनके विवि अधिनियम 1963 की धारा 37 के तहत मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुये विवि के परिनियम 1964 में संशोधन कर दिया है। इससे विवि के नान टीचिंग स्टाफ के अंतर्गत क्लास वन एवं क्लास टु के कर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष हो गई है। विवि में क्लास थ्री और क्लास फोर की सेवानिवृत्ति आयु पहले से ही 62 वर्ष की जा चुकी है। विवि द्वारा अपने कर्मियों के बच्चों के लिये कुछ प्रायमरी स्कूल भी खोले थे जिनमें क्लास थ्री कर्मी नियुक्त किये गये थे। बाद में ये स्कूल बंद हो गये परन्तु इन क्लास थ्री कर्मियों की सेवायें विवि में ली जाने लगीं। अब इन कर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के सेवकों की सेवानिवृत्ति आयु भी 60 वर्ष से बढक़र 62 वर्ष हो चुकी है। प्रदेश के शासकीय विश्वविद्यालयों में भी नान टीचिंग स्टाफ के लिये सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने की मांग की जा रही है। अभी जेएनके विवि ने अपने परिनियमों में संशोधन कर इसका प्रावधान किया है इसीलिये राज्यपाल ने इस संशोधित परिनियम का अनुमोदन कर दिया है। आगे जो शासकीय विवि अपने परिनियमों में संशोधन कर उसके अनुमोदन का प्रस्ताव भेजेंगे, उनका परीक्षण करने के उपरान्त राज्यपाल द्वारा इस संबंध में निर्णय लिया जायेगा।
ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार ने 31 मार्च 2018 से अपने कर्मियों के लिये सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष की थी। राज्यपाल ने भी जेएनके विवि के उक्त कर्मियों के लिये सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष 31 मार्च 2018 से ही की है। दरअसल इस तिथि के बाद जो विवि कर्मी रिटायर हो गये थे उन्हें कन्डीशनल काम पर बुला लिया गया था और अब राज्यपाल द्वारा सेवाविृत्ति आयु बढ़ाने से उन्हें इसका विधिवत लाभ मिलेगा।
? डॉ. नवीन जोशी
जवाहरलाल नेहरु कृषि विवि में नान टीचिंग क्लास
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1250
Related News
Latest News
- चीन ने अमेरिकी चिप कंपनियों पर जाँच शुरू की, वार्ता से पहले बढ़ा तनाव
- भारतीय मूल के व्यक्ति की हत्या पर ट्रंप का कड़ा रुख, आरोपी पर प्रथम श्रेणी हत्या का मुकदमा चलेगा
- सिंहस्थ : 2028 के विकास कार्यों के लिए सभी का मिल रहा है समर्थन: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- ऑपरेशन FAST: 18–45 वर्ष के ग्रामीण वयस्क बने साइबर ठगों का आसान शिकार
- भगवान श्रीकृष्ण की लीला स्थलों पर हम बना रहे हैं श्रीकृष्ण पाथेय तीर्थ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- संयुक्त राष्ट्र ने हमास रहित फ़िलिस्तीन राज्य को मान्यता दी, अमेरिका और इज़राइल ने किया विरोध
Latest Posts
