उड़द और मूंग की खरीदी का कैलेण्डर जारी
10 जुलाई 2019। वर्ष की दो प्रमुख फसलों रबी और खरीफ के बीच उगाई जाने वाली जायद फसल के अंतर्गत उड़द और मूंग की प्राईस सपोर्ट स्कीम में कृषि उपज मंडियों में खरीदी हेतु राज्य सरकार ने कैलेण्डर जारी कर दिया है।
ज्ञातव्य है कि रबी और खरीफ के बीच ग्रीष्मकालीन फसलें उगाई जाती हैं जिन्हें जायद फसलें कहा जाता है। अब इन जायद फसलों में उड़द और मूंग की खरीदी हेतु राज्य सरकार ने जो कैलेण्डर जारी किया है ,उसके अन्तर्गत उड़द की बोआई फरवरी अंत से मार्च तक है और कटाई का समय 15 मई से जून के प्रथम सप्ताह तक है। कृषि उपज मंडियों में इनकी सर्वाधिक आवक जून से जुलाई तक रहती है। इसीलिये इनकी खरीदी जून के अंतिम सप्ताह से जुलाई तक की जायेगी।
इसी प्रकार, मूंग की बोआई फरवरी अंत से मार्च तक होती है और कटाई 15 मई से जून के प्रथम सप्ताह तक होती है। कृषि उपज मंडियों में इनकी सर्वाधिक आवक अक्अूबर से दिसम्बर तक होती है इसलिये इनकी भी मंडियों में खरीदी हेतु जून के अंतिम सप्ताह से जुलाई तक निर्धारित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्राईज सपोर्ट स्कीम में इन फसलों की समर्थन मूल्य पर मंडियों में खरीदी की जाती है। जो भावंतर आता है उसका फ्लेट 500 रुपये प्रति क्विंटल अजग से किसानों को दिया जाता है।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि उड़द एवं मूंग की जायद फसलों की मंडियों में प्राईज सपोर्ट स्कीम के तहत खरीदी का कैलेण्डर शासन स्तर पर जारी हुआ है। अब इसकी खरीदी हेतु मंडियों को निर्देश जारी करेंगे। पिछली सोयाबीन खरीदी का भावांतर अभी तक किसानों को भुगतान नहीं हुआ है।
- डॉ. नवीन जोशी
रबी और खरीफ के बीच उगाई जाने वाली...
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 2404
Related News
Latest News
- स्वयंश्री कार्यक्रम मध्य प्रदेश में 3.8 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनने के लिए सशक्त बना रहा है
- खुद उतरे खेतों में-अन्नदाताओं को लगाया गले, आपको इमोशनल कर देगा सीएम डॉ. मोहन का ये अंदाज
- भारत ने स्विट्ज़रलैंड को नसीहत दी, नस्लवाद और भेदभाव से निपटने में मदद की पेशकश
- मिली लाड़ली बहना की राशि, खिले महिलाओं के चेहरे, सीएम डॉ. मोहन ने कहा- नारी शक्ति के लिए खजाने में कोई कमी नहीं
- Apple का "Awe Dropping" इवेंट: पेश हुआ सबसे पतला iPhone Air और iPhone 17
- भारत ने अमेरिकी ट्रेजरी बिलों में निवेश घटाया, विदेशी भंडार प्रबंधन में सतर्कता का संकेत