
Bhopal:
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर में प्रेसवार्ता करते हुए सीएम शिवराज और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "हमारी जितनी सदस्यता रद्द करनी है कर दो, लेकिन हम माफी नहीं मांगेंगे".
ग्वालियर। रविवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर का दौरा किया. जहां उन्होंने मीडिया से वार्तालाप करते हुए शिवराज सरकार और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान पत्रकारों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई. बता दें कि राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद अब कांग्रेस उग्र हो गई है. इसको लेकर देश में धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी को लेकर आज दिग्विजय सिंह ने कहा कि "राहुल गांधी से बीजेपी बुरी तरह डरी हुई है और उनसे डरकर ही उनकी सदस्यता रद्द करवाई है. लेकिन कांग्रेस और गांधी परिवार देश और जनहित की बात कहता रहा है और आगे भी कहता रहेगा. न पहले कभी जेल जाने से डरे और न आगे डरेंगे".
कालेधन को लेकर मोदी पर निशाना साधाः वहीं, दिग्विजय सिंह ने कालेधन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "2021 में सबसे ज्यादा स्विस बैंक में काला धन जमा हुआ है.
30 हजार करोड़ रुपये स्विस बैंक में काला धन जमा हुआ है, जो 14 साल का सबसे ज्यादा राशि है. इससे यह प्रमाणित है कि मोदी कहते हैं कि ना खाता हूं, ना खाने दूंगा, लेकिन अब मोदी जी कहते हैं कि मैं ही खाऊंगा और मेरे लोग खाएंगे". इसके साथ ही पूर्व सीएम ने कहा कि "गांधी परिवार ना कभी डरा है और ना कभी डरेगा. आरएसएस के लोग आजादी के समय ब्रिटिश हुकूमत के साथ थे. हमारी जितनी सदस्यता रद्द करनी है कर दो, हम माफी नहीं मांगेंगे. मोदी और बीजेपी रशिया और चाइना वाला लोकतंत्र चाहते हैं".