×

🆕 प्रदेश के 2,775 अभ्यर्थी हुए परीक्षा में सफल, अंतिम सूची में 553 नाम शामिल

Live updates, Breaking News
Location: Bhopal                                                 👤Posted By: Admin                                                                         Views: 136970

Bhopal:
MP Students in SSE Prelims: एसएसई प्रीलिम्स की परीक्षा में एमपी के लगभग तीन हजार बच्चों ने अपना स्थान बनाया है. परीक्षा के अंतिम सूची में 553 अभ्यर्थियों के नाम शामिल है.

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा शनिवार को घोषित किए गए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 में 2775 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है. परीक्षा परिणाम की अंतिम सूची में 553 अभ्यर्थियों के नाम प्रोविजनल अभ्यर्थियों की सूची में हैं. बता दें कि आयोग ने इसी साल जून के महीने में कुल 110 पदों के लिए भर्ती निकाली थी.

MPPSC ने जारी किया कट ऑफ लिस्ट
विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त कुल 110 सीटों को भरने के लिए 23 जून को एसएसई प्रारंभिक परीक्षा-2024 आयोजित की गई थी. दो पालियों में आयोजित परीक्षा में करीब 1.83 लाख पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1.5 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. आईआईटी मद्रास के 61वें दीक्षांत समारोह में 2,636 विद्यार्थियों ने स्नातक की उपाधि प्राप्त की. परीक्षा के एक महीने से भी कम समय में एमपीपीएससी ने रिक्त पदों को स्थापित 87-13 प्रतिशत फॉर्मूले में विभाजित करते हुए परिणाम घोषित कर दिए, जबकि 87 प्रतिशत भाग को "मुख्य भाग" और 13 प्रतिशत भाग को "प्रोविजनल भाग" कहा जाता है.

Related News

Latest News

Global News