
Location:
Bhopal
👤Posted By: Admin
Views: 12034
Bhopal:
भोपाल के पुराने शहर में सिद्धीकी हसन तालाब के किनारे बन रही तीन मंजिला इमारत को नगर निगम के अतिक्रमण रोधी अमले ने जमींदोज कर दिया। तालाब के कैचमेंट क्षेत्र में बन रही इस अवैध इमारत की शिकायत नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी से भी की गई थी। इसके बाद भवन अनुज्ञा शाखा की जांच में निर्माण अवैध पाया गया। इसके बाद इसे ढहाने की कार्रवाई की गई।