
Bhopal: भोपाल। देश में दो तरह की विचारधारा वाले लोग हैं। एक वह जो आज भी ब्रिटिश उपनिवेशवादी सोच को ढो रहे हैं। दूसरे वह हैं जो स्वाभिमानी सोच के साथ चल रहे हैं। 2014 के पहले तक हम कहते थे कि पड़ोस के छोटे-छोटे देश हम डरा रहे हैं। आज हमें कोई नहीं डरा पा रहा है। हमने स्वदेशी विमानवाहक पोत और मिसाइल बना लिया।
यह सब स्वाभिमानी भारत की पहचान है। रक्षा की बात सिर्फ संसाधन से नहीं आत्मविश्वास से आती है। हमने पिछले नौ वर्ष में पाकिस्तान से कोई औपचारिक बातचीत नहीं की, क्योंकि आतंकवाद के साथ वार्ता हो ही नहीं सकती। हम वह संस्कृति हैं जो नाग पंचमी के दिन नागों को दूध पिलाते हैं, पर डसने वाले को छोड़ते नहीं हैं।
देश को उन्नत बनाना है
यह बात राष्ट्रवादी चिंतक, विचारक और भाजपा से राज्यसभा सदस्य डा़ सुधांशु त्रिवेदी ने कही। वह भोपाल में सोमवार को सरोकार संस्था द्वारा अभ्युदय भारतम विषय पर आयोजित संवाद में मुख्य वक्ता के तौर पर बोल रहे थे। त्रिवेदी ने कहा, सत्ता में आने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तय किया कि देश को उन्नत बनाना है।