×

🆕 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आदिवासी दिवस के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा

Live updates, Breaking News
Location: Bhopal                                                 👤Posted By: Admin                                                                         Views: 163252

Bhopal: 9 अगस्त को मनाया जाता है विश्व आदिवासी दिवस
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पत्र में लिखा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के आह्वान पर सम्पूर्ण विश्व में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है. आदिवासी वर्ग के मूलभूत अधिकारों को बढ़ावा देने, आदिवासी समाज की उपलब्धियों व उनके योगदान को स्वीकार करने सहित आदिवासी संस्कृति के उन्नयन और उसे विश्व के समक्ष लाने के लिए इस दिन को उत्साह पूर्वक मनाया जाता है. दिनांक 9 अगस्त को सम्पूर्ण विश्व में आदिवासी समुदाय व संगठनों द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जाते है. जिसमें सांस्कृतिक शैक्षणिक सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जाते हैं.

कमलनाथ ने घोषित किया था अवकाश
कमलनाथ ने अपने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2019 में विश्व आदिवासी दिवस को समारोह पूर्वक मनाया था. तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया था, ताकि सभी वर्गों के लोग इस आयोजन में शामिल हो सकें. किन्तु एमपी सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस के अवकाश को समाप्त कर दिया. जिससे आदिवासी समाज में रोष व्याप्त है.

Related News

Latest News

Global News