×

पुलिस की तीन इकाईयों में हुआ कपटपूर्ण भुगतान, होगी एफआईआर

Location: भोपाल                                                 👤Posted By: prativad                                                                         Views: 1027

भोपाल: 11 फरवरी 2024। राज्य के वित्त विभाग के अंतर्गत कार्यरत आयुक्त कोष एवं लेखा ने पुलिस की तीन इकाईयों कार्यालय एसी होशंगाबाद, सेनानी 34 वीं वाहिनी विसबल धार एवं कार्यालय एसपी शिवपुरी में गबन/कपटपूर्ण भुगतान एवं अधिक भुगतान के प्रकरण जांच में पाये हैं तथा इससे पुलिस मुख्यालय को अवगत कराया है। इस पर अब पुलिस मुख्यालय भोपाल की कल्याण एवं लेखा शाखा के एडीजीपी अनिल कुमार ने सभी पुलिस इकाईयों को पत्र जारी कर कहा है कि ऐसे मामले सामने आने पर एफटाईआर की जाये, निलम्बन की कार्यवाही करें तथा सिविल सेवा नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही करें और अधिक भुगतान की राशि ब्याज सहित वसूली जाये। पत्र में यह भी कहा गया है कि सभी डीडीओ द्वारा लाग-इन आईडी एवं पासवर्ड अलग-अलग निर्धारित कर, पासवर्ड किसी अन्य कर्मचारी से शेयर नहीं की जाये। कपटपूर्ण भुगतान एवं गबन की घटना की पुष्टि होने के उपरान्त भी संबंधित किसी भी पुलिस इकाई द्वारा पुलिस मुख्यालय को सूचना नहीं दी जाती है, इसलिये इसकी जानकारी की गई कार्यवाही के साथ अविलम्ब पुलिस मुख्यालय को भेजी जाये।

- डॉ. नवीन जोशी


Madhya Pradesh, प्रतिवाद समाचार, प्रतिवाद, MP News, Madhya Pradesh News, MP Breaking, Hindi Samachar, prativad.com


Related News

Global News