वाल्मी के प्रस्ताव पर गठित होगा सेंटर फार एक्सीलेंस फार माईनिंग एफेक्टेड एरिया यानि 'सीमा'
20 नवंबर 2019। राज्य सरकार के खनिज संसाधन विभाग के अंतर्गत संचालित जिला खनिज प्रतिष्ठान की निधि का उपयोग अब राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत मप्र जल एवं भूमि संस्थान यानि वाल्मी के प्रस्ताव पर गठित होने वाले सेंटर फार एक्सीलेंस फार माईनिंग एफेक्टेड एरिया यानि 'सीमा' की स्टडी पर होगा। शीघ्र ही यह 'सीमा' नामक संस्थान गठित होगा।
यह बतायेगा 'सीमा' :
शीघ्र गठित होने वाले 'सीमा' संस्थान द्वारा खनन वाले क्षेत्रों में जिला खनिज प्रतिष्ठान की निधि किस प्राथमिकता से व्यय की जाये, इसका अध्ययन किया जायेगा तथा वह अध्ययन के बाद प्राथमिकता का निर्धारण करेगा। जिला खनिज प्रतिष्ठान की निधि के व्यय हेतु राज्य सरकार द्वारा नियम जारी हो चुके हैं तथा इसमें निधि के व्यय हेतु प्राथमिकतायें भी दी गई हैं जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, पेयजल, अधोसंरचना निर्माण आदि दिये गये हैं। परन्तु इन प्राथमिकताओं में से पहले किसे लिया जाये यह नियमों में नहीं है। इसके लिये वाल्मी ने प्रस्ताव किया है कि सेंटर फार एक्सीलेंस फार माईनिंग एफेक्टेड एरिया यानि
जिला खनिज प्रतिष्ठानों की निधि अब 'सीमा' की स्टडी पर व्यय की जायेगी
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1045
Related News
Latest News
- OpenAI ने वर्चुअल रिश्तों की दुनिया में मचाई खलबली, अपडेट के बाद अब पहले जैसे नहीं रहे
- भारत-चीन रिश्तों में “स्थिर प्रगति”, शी से मिलने को उत्सुक मोदी
- व्हाइट हाउस को यूक्रेन संकट में दिखी “उम्मीद की किरण”
- चुनाव परिणाम पर बेबुनियाद आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर रही कांग्रेस: विश्वास सारंग
- मेक इन इंडिया के तहत भोपाल जिले में EMC 2.0 परियोजना की स्थापना की स्वीकृति
- दुबई में अरबों की जायदाद! भोपाल के शाहवर मछली ने ₹100 करोड़ के सौदे से हिलाया सिस्टम