
मंडीदीप, 29 अप्रैल 2025 — प्रॉक्टर एंड गैंबल इंडिया (पीएंडजी इंडिया), जो व्हिस्पर, पैम्पर्स और एरियल जैसे प्रमुख ब्रांडों की निर्माता है, ने आज अपने मंडीदीप स्थित विनिर्माण संयंत्र में एक विशेष समारोह के तहत अपनी प्रमुख कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल 'पीएंडजी शिक्षा' के 20 वर्ष पूर्ण होने का उत्सव मनाया। इस अवसर पर एक विशेष कॉफी टेबल बुक ‘ट्वेंटी टेल्स ऑफ ट्रायम्फ’ का विमोचन किया गया, जिसमें देशभर से बच्चों की 20 प्रेरणादायक कहानियों को संकलित किया गया है।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में रक्षा साहू उपस्थित रहीं, जिनकी प्रेरणादायक जीवन यात्रा इस पुस्तक का हिस्सा है। उनके साथ सरकार और पीएंडजी इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर पीएंडजी इंडिया के प्रतिनिधियों ने मध्य प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला से भेंट कर उन्हें यह पुस्तक भेंट की।
यह पुस्तक दर्शाती है कि जब हर बच्चे को समान अवसर मिलता है, तो शिक्षा कैसे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकती है। इसमें खासतौर पर मध्य प्रदेश के बच्चों की उपलब्धियों को प्रमुखता दी गई है, जिन्हें पीएंडजी शिक्षा की पहल से लाभ मिला है।
बीते दो दशकों में पीएंडजी शिक्षा ने राज्य सरकारों और प्रतिष्ठित एनजीओ के साथ मिलकर 50 लाख से अधिक बच्चों को लाभान्वित किया है। इसका उद्देश्य सीखने की बाधाओं को दूर करना और सतत शिक्षण को सुनिश्चित करना रहा है।
इस अवसर पर मंडीदीप के उन मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने पीएंडजी शिक्षा और एजुकेशनल इनिशिएटिव्स द्वारा संचालित एआई-आधारित डिजिटल रेमेडियल टूल Mindspark के माध्यम से अपनी शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। अतिथियों को Mindspark Learning Lab का दौरा भी कराया गया, जहाँ उन्होंने देखा कि यह तकनीक बच्चों को उनकी गति और सीखने की शैली के अनुसार अनुकूल शिक्षा कैसे प्रदान करती है।
उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला ने इस अवसर पर कहा, “मैं पीएंडजी इंडिया को ‘पीएंडजी शिक्षा’ की 20वीं वर्षगांठ पर बधाई देता हूँ और इस पहल के माध्यम से मध्य प्रदेश के बच्चों के भविष्य को सशक्त बनाने के लिए उनके प्रयासों की सराहना करता हूँ। ‘ट्वेंटी टेल्स ऑफ ट्रायम्फ’ जैसी प्रेरणादायक कहानियाँ आने वाली पीढ़ी को अपने सपनों के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देंगी। मंडीदीप के बच्चों को एआई-सक्षम टूल्स से लैस करना एक प्रशंसनीय प्रयास है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में ठोस बदलाव देखने को मिलेगा।”
पीएंडजी इंडिया की मंडीदीप मैन्युफैक्चरिंग साइट के प्लांट मैनेजर जय थरूर ने कहा, “हमें गर्व है कि हम ‘पीएंडजी शिक्षा’ के 20 वर्षों की इस प्रेरणादायक यात्रा का हिस्सा हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना रहा है।”