×

⚡ बिजली नहीं थी तो लाइनमैन ने कहा- 'सीएम से कर दो शिकायत', अधिकारी ने कर दिया सस्पेंड

Live updates, Breaking News
Location: Bhopal                                                 👤Posted By: Admin                                                                         Views: 149478

Bhopal: 16 मई 2024। एक उपभोक्ता और सीनियर लाइनमैन के बीच बातचीत का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें बिजली उपभोक्ता से लाइनमैन कह रहा है कि सीएम से शिकायत कर दो। वे रोज उज्जैन में ही तो मत्था टेकते हैं। बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ता ने लाइनमैन को यह पूछने फोन किया था कि बिजली कब तक बहाल हो जाएगी। इसके बाद लाइनमैन और उपभोक्ता में कहासुनी हो गई। हालांकि, मामला सामने आने के बाद कार्यपालन यंत्री ने लाइनमैन को निलंबित कर दिया है।

इरफान उल हक मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत उज्जैन के बडऩगर संभाग के इंगोरिया वितरण केंद्र में सीनियर लाइनमैन है। वायरल ऑडियो में उपभोक्ता ने लाइनमैन से पूछा - बिजली कब तक आएगी? इस पर लाइनमैन का जवाब है- बार-बार पूछने से क्या होगा?? दोनों के बीच बहस हो गई। लाइनमैन ने कहा तुम तो मुख्यमंत्री को लगा दो फोन, मोहन यादव को। उज्जैन में ही मत्था टेकता रहता है। उपभोक्ता ने बातचीत की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। कार्यपालन यंत्री रजनीश यादव ने अनुशासनहीनता मानते हुए लाइनमैन को निलंबित कर दिया है। विभागीय जांच चलने तक लाइनमैन को संभागीय कार्यालय उज्जैन में अटैच किया गया है।

Share

Related News

Latest News

Global News