×

ल्‍यूमिनस ई-बाइक चैलेंज में बाइकर्स ने दिखाया दम

Location: भोपाल                                                 👤Posted By: prativad                                                                         Views: 1305

भोपाल: 28 जनवरी 2024। अब तक आपने पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिल्‍स की रेस देखी होगी लेकिन आज शहर के आईईएस कॉलेज परिसर में इलेक्ट्रिक बाइक्‍स की रोमांचक रेस देखने को मिली। रेस की खास बात यह थी कि इन बाइक्‍स की सवारी वही इंजीनियरिंग स्‍टूडेंट्स कर रहे थे जिन्‍होंने इन बाइक्‍स को डिजाइन किया था। ल्यूमिनस SIEP ई-बाइक चैलेंज 2024 नाम से यह ई बाइक प्रतियोगिता 24 से 28 जनवरी 2024 तक आयोजित की गई जिसमें 16 राज्‍यों के विभिन्‍न इंजीनियरिंग कॉलेजों की 38 टीमों ने भाग लिया।

राजलक्ष्मी इंजीनियरिंग कॉलेज, तमिलनाडु की टीम डार्क ने प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया और ओवरऑल चैंपियन बनी, पारुल यूनिवर्सिटी, गुजरात की टीम इनफिल्टर्स ने प्रथम रनर अप स्थान हासिल किया और श्री रामकृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु की टीम मेचट्रॉन प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही।

इस प्रतियोगिता के आयोजक आई ए सी ई आई इंडिया प्रमुख विनोद गुप्‍ता ने बताया कि पाँच दिनों के दौरान, मोटरस्पोर्ट, ऑटोमोटिव, और आपूर्ति उद्योग के विशेषज्ञों से बने ज्यूरी ने सभी टीमों और उनके वाहनों का गहराई से मूल्यांकन किया। प्रतिभागियों को इंजीनियरिंग डिज़ाइन, कुल लागत, विपणीयता और गतिशील प्रदर्शन पर मूल्यांकन किया गया। आईईएस यूनिवर्सिटी में ऑन-ट्रैक मूल्यांकनों ने प्रोटोटाइप्स की वास्तविक दुनियावी प्रदर्शन और स्थायिता का परीक्षण किया। इन गतिविधियों में शामिल हैं एक्सेलरेशन टेस्ट, हिल क्लाइम्ब टेस्ट, ऑफ रोड टेस्ट, सेल्फ बैलेंसिंग टेस्ट, वाहन चलाने की मोड्स टेस्ट, ड्राइवरलेस पार्किंग टेस्ट, और महत्वपूर्ण स्थायिता टेस्ट।

अनिल किशोर ठाकुर (एवीपी, अनुसंधान और विकास, ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज प्रा. लि.), श्रीमती नेहा शर्मा (सह संस्थापक और सीईओ, गो स्पोर्टी इलेक्ट्रिक), श्रीमती जसलीन छतवाल (निदेशक और सीईओ, जीवन मोटर्स प्रा. लि.), इंजीनियर मनोज मोदी (मैनेजिंग डायरेक्टर, नेक्ससिटी सॉल्यूशंस प्रा. लि.), श्री केतन कुमार जांगड़ा (डिप्टी मैनेजर, जेबीएम ग्रुप), श्री शुभम वर्ष्णेय (निदेशक - कॉर्पोरेट अफेयर्स, आईएसआईईइंडिया)

Related News

Latest News

Global News