
Bhopal: 5 अक्टूबर 2025। भोपाल समेत आसपास के इलाकों में तेज बारिश का दौर पिछले एक घंटे से जारी है। रायसेन जिले में भी रविवार दोपहर से ही रुक-रुक कर तेज बारिश होती रही। बारिश के कारण मुख्य सड़कों पर 1 फीट से ज्यादा पानी भर गया। वहीं सागर में गरज-चमक के साथ झमाझम पानी गिरा। इसके अलावा विदिशा, श्योपुर और बैतूल में भी बारिश हुई।
मध्यप्रदेश के 12 जिलों से मानसून विदा हो चुका है। बाकी के जिलों से 10 अक्टूबर तक मानसून के लौटने की संभावना है। इससे पहले कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर बना रहेगा।
इधर, प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में शनिवार को बारिश का दौर रहा। भोपाल में तेज बारिश हुई। वहीं, इंदौर, बैतूल, दतिया, छतरपुर के खजुराहो, रीवा, सागर, सतना, सीधी, उमरिया, शाजापुर, सीहोर, राजगढ़, देवास, आगर-मालवा में भी हल्की बारिश हुई। रविवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने का अलर्ट है।