Place:
Bhopal
👤Posted By: Admin
Views: 229818
Bhopal: 3 दिसंबर 2025। भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर सेंट्रल लाइब्रेरी में श्रद्धांजलि सभा हुई। मंत्री, जनप्रतिनिधि और नागरिकों ने दिवंगतों को याद किया। हादसे के चार दशक बाद भी हजारों लोग बीमारियों से जूझ रहे हैं और नई पीढ़ी जन्मजात विकृतियों का सामना कर रही है। दूषित पानी अब भी बड़ी चिंता बने हुए हैं, जबकि कई मामले न्यायालय में लंबित हैं।














